नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- फेस्टिव सीजन ग्राहकों के लिए बेहतरीन डिस्काउंट्स लेकर आया है और अलग-अलग कैटेगरीज के डिवाइसेज बेहद सस्ते में खरीदने का मौका ग्राहकों को बंपर छूट पर मिल रहा है। अब साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के वियरेबल्स ग्राहकों को करीब 18 हजार रुपये तक की बंपर छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इनकी लिस्ट में Galaxy Watch 8 Series के अलावा Watch Ultra और स्मार्ट Galaxy Ring सब शामिल हैं।Galaxy Watch Ultra प्रीमियम फीचर्स वाली इस वॉच को अब तक का सबसे बड़ा प्राइस-ड्रॉप मिला है और यह 18,000 रुपये सस्ते में आपकी हो सकती है। इसका ओरिजनल प्राइस वैसे तो 59,999 रुपये है लेकिन इसे 41,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह टाइटेनियम बिल्ड और सैफायर ग्लास के साथ आती है। यह भी पढ़ें- मात्र 6199 रुपये में लेटेस्ट Smart TV लॉन्च, 55 इंच तक का...