नई दिल्ली, जून 29 -- कम बजट में टीवी लेने की सोच रहे हैं और बेस्ट ऑफर का इंतजार कर रहे हैं, तो अब खुख हो जाइए। हम आपको तीन ऐसे टीवी के बारे में बता रहे हैं, जो बिना किसी ऑफर 7 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं। इस लिस्ट में जो सबसे सस्ता टीवी है, उसकी कीमत मात्र 5199 रुपये है। इन टीवी में बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और साउंड मिलेगा। खास बात है ये टीवी 18 महीने तक की वॉरंटी भी ऑफर करते हैं। तो आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।XElectron 60cm (24 Inches) HD Ready LED TV Model 24STV (Black) A+ ग्रेड पैनल वाले इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 5199 रुपये है। यह शानदार टीवी 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन वाले एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। टीवी का व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री का है। इसमें आपको 20 वॉट का दमदार साउंड आउ...