नोएडा, दिसम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा। युवक ने दो लोगों पर किराये पर दिए दो वाहन हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित राजू रंज ने पुलिस को बताया कि 27 मार्च को आर्यन गुप्ता और अमन मावी ने उनसे दो वाहन किराये पर लिए। दोनों वाहनों का किराया 35 हजार रुपये प्रति माह तय हुआ था। शुरू में आरोपियों ने दो महीने तक किराया दिया, लेकिन इसके बाद अचानक भुगतान बंद कर दिया। जब उन्होंने फोन पर संपर्क कर किराया और वाहन वापस मांगे तो दोनों आरोपियों ने रुपये व वाहन वापस करने से मना कर दिया। पीड़ित को धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...