हाथरस, जनवरी 31 -- हाथरस। एक जनवरी को शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह का शनिवार को शहर के आगरा रोड स्थित सौभाग्य फार्म हाउस में समारोह का आयेाजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक अंजुला माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, एडीएम डॉक्टर बसंत अग्रवाल, एएसपी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन लक्ष्मण प्रसाद ने अतिथियों का बुके व प्रतीक चिंह भेंटकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सदर विधायक अंजुला माहौर ने कहा कि सड़कों पर वाहनों का दबाब लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए सभी वाहन स्वामी हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा ने कहा कि हर साल एक लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओ का शिकार होते हैं। दुर्घटनाओं में परिजनों के खोने से एक परिवार दस साल पीछे चला जाता है। ...