सीतामढ़ी, मई 20 -- रून्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पथ पर एक लाईन होटल के समीप सड़क किनारे खड़ी एक मारुति कार से गुप्त सूचना के आधार पर 37 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के बेला टोल निवासी राम होशियार यादव के पुत्र हुकुमदेव यादव के रुप में की गई। हुकुमदेव अपने मारुति कार में 37 किलोग्राम गांजा लेकर किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा था। इसी बीच थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने गांजा के साथ उसे दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...