जहानाबाद, अगस्त 17 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक के निर्देश पर सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी के नेतृत्व अरवल शहार पुल के पास से वाहन के पीछा करते हुए वाहन से 200 लीटर देसी शराब बरामद की। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देखकर वाहन चालक फरार हो गया एवं गाड़ी को जब्त करके थाना लाया गया है। कार से बरामद शराब के मामले में सदर थाने में केस दर्ज किया गया है एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...