सुपौल, फरवरी 23 -- किशनपुर, एक संवाददाता। मलाढ़ पंचायत के थरिया चौक के पास शुक्रवार की रात पुलिस ने स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि तस्कर स्कॉर्पियो से शराब की बड़ी खेप एनएच के रास्ते ले जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने एनएच पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक स्कॉर्पियो को आते देखा गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को रूकने का इशारा किया तो वह गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा कर थरिया चौक के पास पकड़ लिया गया। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो 94 कार्टन से 846 लीटर नेपाली शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि तस्कर का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...