गोंडा, नवम्बर 30 -- छपिया । क्षेत्र के बभना निवासी अजय कुमार ने छपिया पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 27 नवंबर को उसका भाई संजय अपने ई रिक्शा से जगन्नाथपुर सामान लाने जा रहा था। इसी बीच फूलपुर चौराहे पर धर्मेन्द्र निवासी बभनी के साइकिल में मेरे भाई का ई रिक्शा छू गया। इस पर वह संजय को मारने पीटने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। सुलह-समझौता के बाद मैं और मेरा भाई ई रिक्शा लेकर वापस अपने घर जा रहे थे। रास्ते में फुलवापुर रेल समपार के पास विपक्षी धर्मेन्द्र,सूरज निवासी बभनी व दो अज्ञात लोग रोककर डण्डा व लोहे के पाइप से मारने पीटने लगे। प्रभारी निरीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...