फिरोजाबाद, जनवरी 25 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र में शनिवार तेज को गति से जा रही बाइक आगे जा रहे वाहन से टकरा गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज भेजा। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। करनपुर की पुलिया के समीप तेज गति से जा रही बाइक आगे जा रहे किसी वाहन से टकरा गई। हादसे के बाद में बाइक सहित बाइक सवार सड़क पर गिरा। जब हादसे की जानकारी लोगों को हुई तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से हादसे के संबंध में जानकारी ली। पुलिस उसको जिला अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...