शामली, जुलाई 12 -- थाना क्षेत्र के नगर पंचायत एल्बम में रात के समय खड़े ट्रैक्टर से हजारों रुपए की कीमत का बैटरी चोरी हो जाने के बाद ह हडक़ंप मच गया। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को लगी तो कर्मचारियों में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर पुलिस कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। ईओ की चेतावनी के कुछ समय बाद ही चोरी हुआ बैटरी अपने स्थान पर पड़ा हुआ मिला। जिसके चलते नगर पंचायत एलम के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि पूरी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। एलम चौकी प्रभारी ने नगर पंचायत में चोरी की घटना से अनभिज्ञता व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...