धनबाद, दिसम्बर 1 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया धनबाद मुख्य मार्ग बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू स्टेशन के समीप रविवार को एक अज्ञात बंजारा युवक (23) सवारी वाहन से गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद सवारी वाहन उसे छोड़कर धनबाद की ओर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सवारी वाहन के पीछे बैठा हुआ था। सवारी गाड़ी का पिछला हिस्सा मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद युवक गाड़ी से उछलकर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में धनबाद स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...