बेगुसराय, सितम्बर 9 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लोहियानगर थाना क्षेत्र में वीर कुंवर सिंह चौक के समीप रविवार की रात वाहन से कुचलकर साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक 52 वर्षीय नरेश पासवान था। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खमहार गांव निवासी स्व. आछो पासवान का पुत्र था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची लोहियानगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके बाद शव को सदर अस्पताल भेज दिया। सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि नरेश पासवान पेशे से मजदूर था। वह सुभाष चौक के समीप मजदूरी करता था। रविवार को करीब नौ बजे रात में काम समाप्त होने के बाद साइकिल से अपने घर खम्हार जा रहा था। उसी दौरान वीर कुंवर सिंह चौक के समीप पहुंचते ही वाहन की चपेट ...