नवादा, अगस्त 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार की शाम नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर स्थित अकौना पुल के समीप की बतायी जाती है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में की गयी। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखरा कुषाढ़ गांव के अखिलेश मांझी का बेटा बताया जाता है। वहीं घायल की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस की मदद से नीतीश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया। मुफस्सिल एसएचओ मृत्युंजय कुमार के मुताबिक शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया...