नोएडा, दिसम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे के सलारपुर अंडरपास के नजदीक 60 मीटर रोड पर रविवार सुबह अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। वाहन ने उसका सिर हेलमेट समेत कुचल दिया, जिससे सिर के कई टुकड़े सड़क पर बिखर गए। जानकारी के मुताबिक मूलरूप से जेवर के डुढेरा गांव का रहने वाला विवेक रबूपुरा के भूनना गांव निवासी एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था। वह गलगोटिया विश्वविद्यालय से बीसीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह रविवार को घर से पढ़ाई करने के लिए विश्वविद्यायल के लिए निकाला था, लेकिन जैसे ही वह सलारपुर अंडरपास के नजदीक पहुंचा तो उसकी बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद अज्ञात वाहन उसके ऊपर से ही गुजर गया, जिससे मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज ख...