मधुबनी, फरवरी 11 -- पंडौल। कुंभ जा रहे एक वाहन से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। घटना सोमवार सुबह की है। घटना सकरी थाना क्षेत्र के नरपतिनगर पंचायत के पंचवटी चौक पर हुई। मृतक की पहचान नरपतिनगर निवासी राम नारायण यादव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक राम नारायण एक निजी विद्यालय में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। सोमवार को वह अपने काम पर निकला था। जहां सकरी थाना क्षेत्र के पंचवटी चौराहा पर झंझारपुर की ओर से दरभंगा की ओर जा रही एक कार ने उन्हें रौंद दिया। जिससे रामनारायण की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। उसपर पर कुंभ यात्रा का बैनर लगा हुआ था । जो तेज ऱफ्तार से घटना के बाद भाग निकला। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर प...