गुड़गांव, दिसम्बर 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर घामडौज टोल प्लाजा के समीप थार से टक्कर मारकर कार को पलटाने के मामले के आरोपी थार चालक को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टक्कर लगने के बाद पीड़ित की कार चार बार पलटी थी, जिसमें पीड़ित को गंभीर चोट पहुंचीं थी। थार को जब्त कर लिया गया है। दो दिसंबर को थाना भोंडसी पुलिस में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घामडौज टोल प्लाजा के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रही एक थार के चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उसकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार ने चार बार पलटी खाई। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए थार चालक ने वापस मोड़कर सोहना की तरफ थार को भगा लिया था। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर थार चालक की तलाश श...