बगहा, अक्टूबर 17 -- बगहा। विधानसभा चुनाव में वाहन की उपलब्धता को लेकर वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। वाहन कोषांग के कर्मी 24 घंटे के अंदर नोटिस का तमिला सुनिश्चित कराए। ताकि समय पर वहां वाहन उपलब्ध हो सके। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी। उक्त बातें प्रखंड बगहा दो बीडीओ विद्दु राम ने कहा। वे गुरुवार को प्रखंड दो के सभागार में वाहन कोषांग कर्मियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की उपलब्धता, अधिग्रहण एवं प्रबंधन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कर्मियों को निर्देश दिया कि वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन कर समय पर सूची तैयार करें। बस, ट्रक, जीप, ट्रैक्टर, मिनी बस आदि सभी श्रेणी के वाहनों की सूची बनाकर अधिग्रहण हेतु नोटिस तामिल...