धनबाद, फरवरी 26 -- पंचेत, प्रतिनिधि। गलत तरीके से यातायात वाहन भत्ता काटे जाने के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने रविवार को बीसीसीएल सीवी एरिया प्रबंधन के खिलाफ दहीबाड़ी ओसीपी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कटौती के विरोध में 5 मार्च को सीवी एरिया बारह के मजदूर एक दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे। रणनीति बनाकर कोलियरियों में क्रमिक आंदोलन किया जाएगा। कहा कि पहले 292 मजदूरों की यातायात वाहन भत्ता कटौती कर दिया गया। अब 300 मजदूरों का लिस्ट जारी किया गया है। वाहन के सभी कागजात सही हैं। उनका भी कटौती की गई है। मौके पर एकराम अंसारी, दयामय उपाध्याय, सूरज कुमार, विजय सोरेन, कलामुद्दीन, बाबूजान मरांडी, मोहिउद्दीन कालीदास सोरेन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...