फरीदाबाद, जनवरी 15 -- पलवल, संवाददाता।हथीन की सीआईए (एवीटी) पुलिस ने फर्जी कागजात बनाकर वाहन बेचने वाले संगठित गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जम्मू-कश्मीर सहित अन्य राज्यों में गाड़ियां बेचता था। एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है। सीआईए (एवीटी) हथीन प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि यह मामला होडल निवासी राम गोपाल की शिकायत से सामने आया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी स्विफ्ट कार फाइनेंस पर थी, जिसे उनके दोस्त धर्मेंद्र ने यह कहकर ले लिया कि वह किस्त भरता रहेगा। बाद में धर्मेंद्र ने कार को कोट निवासी सुभन उर्फ सुबेदीन को किराए पर दे दिया। गुलिया के अनुसार आरोप है कि सुबेदीन ने शिकायतकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर कर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट तैयार कराया और कार को जम्मू-कश्मीर के किसी व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कराने की कोशिश की। ...