लखनऊ, मई 3 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल पर शनिवार को फीस जमा नहीं हो सकी, जिससे गाड़ियों की फिटनेस का काम ठप रहा। परेशान वाहन मालिकों ने आरटीओ कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत की तो पता चला कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय पोर्टल को अपग्रेड कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक सोमवार से पोर्टल शुरू हो जाएगा। लखनऊ में वाहन परीक्षण एवं प्रमाणीकरण केंद्र (फिटनेस सेंटर) पर प्रतिदिन 80 से 100 गाड़ियों की फिटनेस होती है। इसके लिए वाहन पोर्टल से फीस जमा करनी होती है। शुक्रवार की दोपहर से पोर्टल पर फीस जमा नहीं हो सकी। वाहन मालिक फीस जमा करने के लिए पोर्टल पर कोशिशें करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। आरटीओ जाने पर पता चला कि अपडेशन होने संबंधी कार्य की वजह से काम बंद किया गया है। वाहन मालिक परेशान हैं कि उनकी फिटनेस ए...