चतरा, फरवरी 8 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बघमरी मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात एक अनियंत्रित कोल वाहन ने महुआ के सूखा पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कोल वाहन के आगे का हिस्सा का बाएं टायर व रिम सहित उड़ गया। जोरदार टक्कर से खड़े महुआ का पेड़ करीबन 50 फीट की दूरी में नेहेमिया मुंडा के घर के समीप जा गीरा जिस्से घर वाले बाल बाल बच गए। जबकी वाहन बीच सड़क पर खड़ी हो गई। इस घटना में चालक व उप चालक बाल बाल बच गये। बताया जाता है कि कोल वाहन कटकमसांडी से कोयला पहुंचा कर टंडवा लौट रहा था। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के बघमरी मोड के समीप चालक को नींद आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...