जमुई, जुलाई 5 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जमुई सिकंदरा मार्ग पर धधौर मुख्य सड़क पर महादेव सिमरिया स्थित स्कूल का मैजिक गाड़ी ने सड़क पार कर रही महिला को कुचल दिया। जिसमें सिकंदरा प्रखंड के सिंझौड़ी गांव निवासी सुनील महतो की पत्नी सीमा देवी (30) गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बताया जाता है कि 28 जून को सीमा देवी सिंझौडी से रामसागर जा रही थी। ई-रिक्शा से उतरकर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान जमुई की तरफ से आ रहे स्कूल गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। मामले में यातायात थाना में मामला दर्ज कराया गया है। यातायात थाना प्रभारी आरएन अकेला ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने शुक्रवार को एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...