मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाने के कुंवारी गांव के पास मवि के समीप रविवार को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जगरनाथपुर नगवां निवासी लक्ष्मण पटेल का पुत्र बबलू पटेल (28) जख्मी हो गया। डायल 112 की पुलिस टीम उसे सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से परिजन सरैया थाने के बसैठा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बबलू किसी काम से कुंवारी गांव गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...