मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- सरैया, हिसं। एनएच 722 रेवा रोड में रविवार की देर रात वाहन ने बाइक को रौंद दिया। इसमें सारण जिले के मकेर थाने के ठहरा पश्चिमी निवासी जितेंद्र राय (38) की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे चचेरे भाई कमलेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरैया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार को जितेंद्र राय अपने चचेरे भाई कमलेश के साथ बाइक से शादी समारोह में सरैया गया था। वहां से दोनों लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...