मेरठ, नवम्बर 23 -- हापुड़ रोड पर माल वाहक वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी चालक की पहचान कर रही है। खरखौदा के गांव चंदनपुरा निवासी दयानंद ने बताया कि उसका भाई धर्मेंद्र अपने साथी अक्षय के साथ बाइक से ड्यूटी कर घर आ रहे थे। वह फफूंडा मंदिर के पास पहुंचे तभी मेरठ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार माल वाहक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। धर्मेंद्र के पैर व कूल्हे की हड्डी टूट गई। अक्षय को गंभीर चोट आई। आरोपी चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों को भी सूचना दी। लोहियानगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...