अल्मोड़ा, दिसम्बर 26 -- अल्मोड़ा। माल रोड के हैड पोस्ट ऑफिस के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक खगमराकोट निकट पुलिस लाइन निवासी मनोज बिष्ट नामक व्यक्ति ने तहरीर दी है। कहना है कि अपनी बाइक से चौघानपाटा से करबला की ओर जा रहा था। इस दौरान हैड पोस्ट ऑफिस के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके पांव में 12 टांके आए हैं। इधर, कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...