नोएडा, फरवरी 25 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की शाम अज्ञात वाहन ने सड़क पर पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूरजपुर पुलिस के मुताबिक अंबेडकर रोड पर सोमवार की शाम अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने राहगीर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...