अलीगढ़, जुलाई 12 -- गोरई, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर ठठोई निवासी महेश कुमार (38) पुत्र अमर सिंह अपने दस वर्षीय पुत्र विष्णु को लेकर शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब कस्बा गोरई डीजल लेने के लिए आ रहा था कि रास्ते में ही खपरिया बंबा के निकट पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में पुत्र उछल कर खेत में जा गिरा और पिता को वाहन रौंदता हुआ ले गया। राहगीरो की मदद से घायल को स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया। वही घायल के परिवारिजन आ गए और उसे अलीगढ़ मेडिकल के लिए ले गए, लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिवारिजनों द्वारा मृतक को जेएन मेडिकल ले जाया गया वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक व्यक्ति बहुत गरीब था। हर रोज मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक ने अपने पीछे पत्...