गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र के चिरौड़ी बंथला मार्ग पर बुधवार रात शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। लोनी थाना क्षेत्र की राम विहार कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय अरविंद पत्नी चांदनी और एक वर्षीय पुत्री के साथ बाइक से बुधवार रात चिरोड़ी गांव स्थित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। पत्नी चांदनी ने बताया कि घर लौटते समय राधा स्वामी सत्संग धाम के सामने एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। रोड पर गिरने से पति के सिर में गंभीर चोट आई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस संयुक्त अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। एसीपी सिद्धार...