बगहा, अक्टूबर 3 -- चौतरवा। एनएच 727 चौतरवा लौरिया मुख्य मार्ग पर बहुअरवा कांटा गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने गुरुवार की सुबह तीन महिलाओं को रौंद दिया। जिसमें तीन महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसमें इलाज के दौरान आंधी देवी (70) की मौत हो गयी। पतिलार पीएचसी में डाक्टरों ने तीनों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया। वहीं घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए तीनों को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। घटना में घायल महिलाओं की पहचान बहुअरवा कांटा निवासी मोहन बिन की पत्नी रंभा देवी (35) और सुरेन्द्र बिन की पत्नी मुनिया देवी (30) के रूप में हुई है। सभी महिलाए घर से चौतरवा की तरफ जा रही थीं इसी दौरान लौरिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी । उसके बाद वह ...