दरभंगा, दिसम्बर 31 -- घनश्यामपुर, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के रसियारी चौक से कोठराम जाने वाली कमला बलान पश्चिमी तटबंध में रसियारी चौक के पास लगा बैरियर मंगलवार की देर रात एक अज्ञात वाहन ने तोड़ दिया। यह बैरियर भारी वाहनों को तटबंध के ऊपर से गुजरने से रोकने के लिए एक साल पहले लगाया गया था। स्थानीय ग्रामीण और समाजसेवी पंकज पांडे ने बताया कि कमला बलान तटबंध को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इसके दोनों छोर पर लोहे के बैरियर लगाए गए थे। देर रात किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर इसे क्षतिग्रस्त कर दिया।इस संबंध में बाढ़ प्रमंडल झंझारपुर टू के जेई मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है और वे एसडीओ को सूचित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बैरियर तोड़ने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है तथा पहचान होने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की ...