कौशाम्बी, सितम्बर 9 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी इश्तियाक अहमद ने बताया कि उसका बेटा बदरुद्दीन पेशे से वाहन चालक है। पीड़ित की मानें तो सोमवार को जमुनापुर निवासी राजू पांडेय ने अपना वाहन नहीं चलाने की बात को लेकर उसके बेटे की पिटाई की। बेटे को पीटने में आरोपी का ड्राइवर व बैरागीपुर निवासी पप्पू भी शामिल थे। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया है। एसओ प्रभु नाथ सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...