अल्मोड़ा, अक्टूबर 8 -- जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पाण्डे ने 27 सितम्बर को रानीखेत में हुई वाहन दुर्घटना के मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। बताया कि रानीखेत रामनगर मार्ग पर ताड़ीखेत के पास हुए हादसे में रेफर हुए कुशल रौतेला ने दम तोड़ दिया था। उन्होंने जांच के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को नामित किया है। साथ ही उन्हें एक पक्ष के भीतर हादसे की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...