अल्मोड़ा, दिसम्बर 23 -- डीएम अंशुल सिंह ने वाहन दुर्घटना की जांच एसडीएम सदर को सौंपी है। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को कनारीछीना पावर हाउस के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें दो लोग सवार थे। दो में से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरा घायल हुआ था। उन्होंने हादसे की जांच एसडीएम सदर को सौंपी है। साथ ही एक पक्ष के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...