भभुआ, अगस्त 14 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई वाहन दुर्घटनाओं मेंं एक महिला सहित दस लोग घायल हो गए। घायलों में बीरभानपुर के अविनाश कुमार, भगवतीपुर के सिंकू कुमार, मोकरी के सरवर अंसारी, मरिचांव के मनीष अंसारी, जागेबरांव के रवि कुमार,बबुआ राम, सादेकवई के अफजाल अंसारी, अखलासपुर के सुजीत कुमार, फकराबाद के अमरनाथ व मंजु देवी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. इलेक्ट्रीक मर्चरी फ्रीजर चेम्बर भेजा गया भभुआ। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सदर अस्पताल को इलेक्ट्रीक मर्चरी फ्रीजर चेम्बर भेजा गया है, जिसमें दो शवों को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जा सकता है। उक्त इलेक्ट्रीक मर्चरी फ्रीजर को पटना से आने वाले इंजीनियर द्वारा चालू किया जाएगा। हालांकि पहले से सदर अस्पताल में दो पुराना मॉडल का इलेक्ट्रीक मर्चरी फ्रीज...