भभुआ, जून 25 -- (पेज तीन) भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी निवासी आकाश चौहान, जगजीवन पासवान, तेलाड़ी के मुजफ्फर हसन, भभुआ शहर के वार्ड सात के रीतेश कुमार व वार्ड 14 के अमरजीत राम शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका किया गया। हि.प्र. मारपीट में दंपती सहित तीन लोग घायल भभुआ। जिले के भभुआ व चैनपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट दंपती सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरबिट गांव की अंजनी देवी, उसके पति शिव दुलार बिन्द व भभुआ शहर के वार्ड नौ की प्रवीण खातून शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां के...