भभुआ, सितम्बर 29 -- सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया गया इलाज घायलों में भभुआ, चैनपुर, पटना सहित कई गांवों के है शामिल (पेज तीन) भभुआ, एक संवादददाता। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में आठ महिला सहित 16 लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के दतियांव के सुहैल अंसारी, चैनपुर की बबिता देवी, भभुआ शहर के वार्ड चार के राहुल कुमार, मुखरांव की सोनिया खातून, नेहा खातून, निशा बीबी, अली अंसारी, वार्ड 14 के धीरज कुमार, वार्ड 11 के प्रिंश कुमार, डुमरकोन के अंकित यादव, सोनरा की लीलावती देवी, सिकन्दरपुर के कुलदीप कुमार, पटना के फरहा परवीन, इशरत जहां, मैनुद्दीन व सुमैया परवीन शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा उन्हें भर्ती कर उनका इलाज किया गया। स्वास्...