बिजनौर, अक्टूबर 7 -- भूतपुरी। किसी वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर जमाल निवासी सुरेश पुत्र लल्लू दो अन्य व्यक्तियों के साथ बाइक द्वारा घर वापस जा रहा था। इस दौरान भूतपुरी तिराहे के समीप पहुंचते ही किसी वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सबसे पीछे बैठे सुरेश (48 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...