लखीसराय, जून 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। डीटीओ मुकुल पंकज मणि के नेतृत्व में शनिवार को परिवहन कार्यालय के सामने सघन वाहन जांच अभियान एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक, टोटो समेत अन्य छोटे वाहनों की गहन जांच की गई और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान विशेष रूप से बिना हेलमेट चल रहे बाइक चालकों, आगे बैठकर टोटो चलाने वालों और ओवरलोडिंग कर रहे चालकों को रोककर समझाया गया। डीटीओ ने उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नियमों की अनदेखी न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...