बोकारो, जनवरी 10 -- गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत होसिर नदी स्थित यातायात पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान सहायक पुलिस निरीक्षक कमलेश मिश्रा के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें दोपहिया व चार पहिया सहित छोटे-बड़े वाहनों की गहन जांच की गई। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, अधूरे कागजात, प्रदूषण प्रमाण पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रखने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 64 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया। यातायात पुलिस ने नए वाहन चालकों से कहा कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक कागजात साथ रखें और यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...