मोतिहारी, सितम्बर 17 -- पताही। सघन वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने बाइक, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की संघन तलाशी ली । जांच के दौरान बगैर ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाले वाहनों से पचास हजार रूपये का चालान काटा गया। थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल के लिये लगातार वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त है । जिसके तहत प्रति दिन वाहन जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...