सीतामढ़ी, मई 20 -- सुप्पी। थानाध्यक्ष ने पुलिस जवानों के साथ सोमवार को थाना क्षेत्र के नरहा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें बिना कागजात के वाहन चालकों, बिना हेलमेट, ट्रीपल लोडिंग सात बाइक चालकों की सघन वाहन चेकिंग किया गया। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि साह बाइक चालकों से कुल 36,500 रुपये का जूर्माना राशि की वसुल की गयी। वाहन चेकिंग अभियान में एएसआई रंजन कुमार तिवारी समेत कई पुलिस के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...