जहानाबाद, नवम्बर 17 -- किंजर, एक संवाददाता। किंजर थाना मुख्यालय स्थित चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान सोमवार को स्कूटी सवार दो युवक को 102.03 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथ पकड़ा। पकड़े गए दोनों युवक जहानाबाद थाना क्षेत्र के ठाकुरवाडी मोहल्ला निवासी राजबल्लभ प्रसाद का पुत्र विकास कुमार उर्फ लाल बाबू एवं गौरव कुमार बताया जाता हे। दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं। इस गिरफ्तारी को लेकर किंजर अध्यक्षा सिमरन राज ने बताया की देर शाम एस आई मोनाली कुमारी एवं किंजर थाना पुलिस बल के साथ वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर अरवल की ओर से दोनों युवक आ रहे थे, वाहन जांच की गई तो दोनों के पास उक्त मात्रा में स्मैक मिला, दोनों युवक के पास से एक-एक मोबाइल एवं एक स्कूटी भी जप्त की गई। स्मैक विक्रेताओ की गिरफ्तारी से किंजर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासि...