जमुई, अप्रैल 16 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिला परिवहन विभाग की ओर से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में विशेष अभियान चलाया गया। परिवहन विभाग की टीम ने जहां बिना हेलमेट वालों से 51500 हजार जुर्माना वसूल किया। वहीं दूसरी कार की भी जांच की गई। परिवहन विभाग की माने तो यह अभियान लगातार जिले में चलता रहेगा। जिला परिवहन पदाधिकारी मो. इरफान आलम ने बताया कि अलग-अलग टीम बना कर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चलाने वालों से 51 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही हिदायत दिया गया कि बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...