गिरडीह, मई 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ट्रैफिक जाम से निजात देने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 30 टोटो को पकड़ा गया। यह अभियान अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर और डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने नटराज चौक के पास अभियान चलाकर लगभग 30 टोटो को पकड़ा। जिनको बाद में चालान काटकर छोड़ा गया। मौके पर यातायात प्रभारी दुगनो टोपो, मोटरयान निरीक्षक शुभम लाल, गौरी शंकर, मो. इरफान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...