औरंगाबाद, नवम्बर 8 -- मदनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एसआई राजन कुमार गिरी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र की सीमा पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रही एक काली कार की तलाशी ली गई। तलाशी में एक बोतल में आधा बोतल अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर लिया है। कार चालक झारखंड के हजारीबाग जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंगारी निवासी शंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। उसे जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...