सीवान, जून 2 -- सिसवन। सिसवन थाना व चैनपुर ओपी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों का चलान भी काटा गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान अलग-अलग वाहनों से पांच हजार रुपए के चालान काटे गए हैं। चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा दो हजार के अलग-अलग वाहनों से चालान काटे गए। यह अभियान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने व सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया था। आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा ताकि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...