साहिबगंज, फरवरी 18 -- साहिबगंज। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना के पास सोमवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर यातायात करने वाले वाहन दो पाहिया,तीन पहिया एवं यात्री वाहनों की जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान वाहन के कागजात,ड्राइवरी लाइसेंस डिक्की के अलावा इंश्योरेंस सहित अन्य आवश्यक जांच की गई। जांच के दौरान वाहन चालकों से करीब सैंतीस हजार छ: सौ पचास रुपए का जुर्माना वसूली गया। जांच के दौरान एमबीआई कर्मी अभिषेक मुंडा, रोड सेप्टी मैनेजर नीरज कुमार साथ मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...