लखीसराय, फरवरी 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाइपास रोड में वाहन जांच के दौरान डीटीओ मुकुल पंकज मणि के साथ मपापीट किए जाने की जाकनारी मिल रही है। घटना को लेकर डीटीओ के द्वारा स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया गया है। वहीं डीटीओ मुकुल पंकज मणि एवं चालक दयानंद झा ने घटना के बाद सदर अस्पताल में इलाज भी करवाया है। डीटीओ ने बताया कि बाइपास रोड में पुल के ऊपर वाहन जांच किया जा रहा है। इसी दौरान एक टाटा 407 पिकअप वाहन को पकड़ा गया और उसे कांटा करने के लिए ले जाया जा रहा था। पिकअप चालक कांटा के लिए वाहन को नहीं ले जा रहा था। इसी बीच बाइक से चार पांच की संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और जबरन पिकअप को छुड़ाने लगे। जब वाहन को नहीं छोड़ा गया तेा मारपीट करने लगे। डीटीओ एवं उसके चालक के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। डीटीओ ने कहा कि पिकअप चालक एंव उ...