पूर्णिया, जून 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरंगा टॉल प्लाजा के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल एक वान्टेड को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान भवानीपुर थाना के जाबै कुशहार निवासी मो सत्तार के रूप में हुई है। उसपर मरंगा थाना में हत्या के मामले समेत अन्य थानों में आधा दर्जन गंभीर आपराधिक केस दर्ज है। पुलिस ने सत्तार के ग्रामीण मो बबलू को भी उसके गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि बियाडा टीओपी पुलिस मरंगा टॉल प्लाजा के समीप वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान हरदा की ओर से एक बाइक पर सवार दो लोगों को आते देखा गया। पुलिस ने चालक को बाइक रोकने का इशारा किया तो सवार ने बाइक रोककर भागने का प्रयास किया, परन्तु पकड़े चले गए। मां...